सारण (छपरा):सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र स्थित बंगरा गांव में सोमवार को खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में आग लगने से पांच लोग झुलस गए. बताया जाता है कि पाइप में लिकेज होने के कारण यह हादसा हुआ. झुलसने वालों में महिला, उसका पति और तीन बच्चे शामिल हैं. सभी का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है.
Gas Cylinder Caught Fire: पाइप में लिकेज से गैस सिलिंडर में लगी आग, पति-पत्नी और तीनों बच्चे झुलसे - छपरा सिलिंडर में आग लगने से पांच झुलसे
छपरा जिले के बंगरा गांव में सोमवार को खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में आग लगने से पांच लोग झुलस गए. झुलसने वालों में महिला, उसका पति और तीन बच्चे शामिल हैं. गैस सिलिंडर में आग लगने की सूचना पर अफरातफरी मच गयी. आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया. पढ़ें, विस्तार से.
![Gas Cylinder Caught Fire: पाइप में लिकेज से गैस सिलिंडर में लगी आग, पति-पत्नी और तीनों बच्चे झुलसे Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-10-2023/1200-675-19783694-thumbnail-16x9-iraq.jpg)
Published : Oct 16, 2023, 8:05 PM IST
इसे भी पढ़ेंः Saran News : तस्करों की कार का पीछा करते हुए पुलिस वाहन पलटा, दारोगा और चालक समेत तीन महिला कांस्टेबल घायल
कैसे हुआ हादसाः लोगों ने बताया कि चंदन सिंह की पत्नी बसंती देवी घर में गैस चूल्हा पर खाना पका रही थी. इसी दौरान सिलिंडर में लगे पाइप से गैस लीक होने लगा. गैस सिलिंडर में आग पकड़ लिया. इस वजह से खाना पका रही बसंती देवी झुलस गई. घर में मौजूद परिवार के अन्य सदस्य भी आग की चपेट में आकर झुलस गए. घायलों में बसंती देवी का पति चंदन सिंह, पुत्र राहुल और पुत्री रुचि व रागिनी शामिल हैं. लोगों ने बताया कि चंदन के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. प्रशासन से आग में झुलसे लोगों के उचित इलाज की व्यवस्था करने की मांग की है.
आग पर पाया गया काबू: चंदन सिंह ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी को भी बाहर निकल कर भागने का मौका नहीं मिला. हाे हल्ला सुनकर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. सिलिंडर में आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग भी दहशत में आ गये थे. आसपास के घरों में जिनके यहां सिलिंडर था वो सिलिंडर को लेकर खुले में आ गये. बाद में जब सिलिंडर में लगी आग पर काबू पाया गया तो सभी ने राहत की सांस ली.