बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: चाचा भतीजे हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार - five accused arrested

सारण के मोतीराजपुर गांव में चाचा भतीजे के हत्याकांड में पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से पिस्टल, बम, गोली समेत अन्य हथियार और मोबाईल जब्त किए.

चाचा भतीजे की हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
चाचा भतीजे की हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 23, 2020, 9:51 PM IST

सारण:गड़खा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर गांव में चाचा भतीजे के हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या के 12 घंटे के अन्दर पिस्टल, बम, गोली, अन्य हथियारों और मोबाइल समेत हत्या में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, गोली मारकर भागने के क्रम में ग्रामीणों द्वारा पकड़कर एक अपराधी की पिटाई की गई थी. जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई.

सारण एसपी ने बताया कि मोतीराजपुर में पुरानी रंजिश को लेकर नरेंद्र सिंह और संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों उपेंद्र भारती उर्फ बुलेट बाबा, राजनाथ शाह, रोहित कुमार, विजय महतो, शौकत अली को गिरफ्तार कर लिया. इलाज के क्रम में गड़खा के परशुराम राय की मौत हो गई.

एसपी ने बताया कि गांव के ही शौकत अली से मृतक संजय सिंह की पहले से विवाद चल रहा था. जिसके बाद अपराधियों ने मृतक के घर पर जाकर गोली मार दी गई. गिरफ्तार पांच अपराधियों में से तीन पर गड़खा समेत अन्य थानों में पहले से केस चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details