बिहार

bihar

छपरा: पहली बार विधायक बने नेताओं ने किया क्षेत्र में विकास करने का दावा

By

Published : Nov 11, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:58 AM IST

इस बार छपरा जिले की 3 विधानसभा सीटों पर माझी से सत्येंद्र यादव सीपीआई, गरखा से सुरेंद्र राम राजद से और एकमा से श्रीकांत यादव राजद से पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे हैं.

ललल
,,

छपराः जिले में 3 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां जनता ने नए जनप्रतिनिधियों को चुना है. वह पहली बार विधायक बने हैं. इसमें माझी विधानसभा सीट से माकपा के सत्येंद्र यादव और एकमा सीट से राजद के श्रीकांत यादव शामिल हैं.

श्रीकांत यादव, नव निर्वाचित विधायक

सत्येंद्र यादव को मिले 59324 मत
पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचने वालों में माकपा के सत्येंद्र यादव ने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह को हरा कर अपनी जीत दर्ज की है. सत्येंद्र यादव को 59324 मत मिले है जबकि निर्दलीय प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह को 33948 वोट मिले. जदयू की माधवी सिंह को 9155 एलजेपी के सौरभ पांडे को 3725 मत मिले हैं. वही 906 लोगों ने नोटा का भी प्रयोग किया है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःजीत के बाद बोले हाजीपुर के बीजेपी विधायक- लोग चाहते हैं नित्यानंद बने CM

श्रीकांत यादव को 5032 मत मिले
जदयू के तत्कालीन विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह की पत्नी सीता देवी को जदयू ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था. जिनको 3808 मिला है. जबकि राजद के श्रीकांत यादव को 5032 मत मिले हैं. लेकिन भाजपा से बागी होकर लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कामेश्वर सिंह मुन्ना को 27418 मत मिले हैं. ये नव निर्वाचित विधायक ने 12444 मतों के अंतर से पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं.

सत्येंद्र यादव, नव निर्वाचित विधायक

क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता
जीत हासिल करने के बाद सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. बता दें कि इस बार छपरा जिले की 3 विधानसभा सीटों पर माझी से सत्येंद्र यादव सीपीआई, गरखा से सुरेंद्र राम राजद से और एकमा से श्रीकांत यादव राजद से पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे हैं.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details