सारण:दो पालियो में होने वाली सिपाही भर्ती की परीक्षा का प्रथम चरण शनिवार को छपरा में पूरा हुआ. जहां पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन काफी सजग दिखा. सभी परीक्षा केंद्रो पर परीक्षार्थियों की चेंकिग के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी.
सिपाही भर्ती परीक्षा का पहला चरण पूरा, लिखित में पास होने पर होगा फिटनेस और मेडिकल टेस्ट - छपरा में सिपाही भर्ती परीक्षा
राज्य भर से परीक्षार्थी शुक्रवार रात से ही केंद्रों पर पहुंचे रहे. जिससे स्टेशनों पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ देखी हई. वहीं, कटिहार से आए परीक्षार्थियों ने होम सेन्टर देने की मांग की.
सिपाही भर्ती परीक्षा
परीक्षार्थियों ने की होम सेंटर की मांग
राज्य भर से परीक्षार्थी शुक्रवार रात से ही केंद्रों पर पहुंचे रहे. जिससे स्टेशनों पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ देखी हई. वहीं, कटिहार से आए परीक्षार्थियों ने होम सेन्टर देने की मांग की.
भीषण ठंड ने बढ़ाई परेशानी
बता दें कि जो परीक्षार्थी पहले चरण में सफल होंगे, उनकी आगे फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होगी. वहीं, मौसम में कनकनी के कारण परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी.