सारण:आज छठे चरण के होने वाले लोकसभा चुनाव से कुछ ही घंटे पहलेजिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के सतासी गांव में गोलीबारी की घटना सामने आई है.मामले में इसुआपुर की जिला पार्षद प्रियंका सिंह के समर्थकों पर आरजेडी विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय के काफिले पर गोलीबारी करने का आरोप लगा है. घटना में विधायक के अंगरक्षक समेत दो लोग घायल हुए हैं.
घटना शनिवार देर रात की है. तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय अपने गांव चकहन लौट रहे थे. उसी समय जिला पार्षद प्रियंका सिंह के समर्थकों द्वारा विधायक के काफिले पर हमला कर दिया गया. बचाव में अंगरक्षक ने गोली चलाई. जिसके बाद जिला पार्षद के समर्थक तथा परिजनों द्वारा तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय को बंधक बना लिया गया. घटना की सूचना पर विधायक के समर्थक काफी संख्या में सतासी गांव पहुंचे. वहीं सूचना पाकर इसुआपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची है.
दो लोग हुए घायल
मामले की गंभीरता को देखते हुए सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय समेत जिला के वरीय पदाधिकारियों को घटना की सूचना दी गई और इसुआपुर थाना पुलिस के अलावा आसपास के कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर बुला लिया गया. घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि विधायक मुद्रिका प्रसाद राय अपने गांव जा रहे थे. इसी क्रम में जिला पार्षद के पति धीरज सिंह व देवर समेत अन्य लोगों ने विधायक पर गोलीबारी कर दी. उस समय गाड़ी में विधायक के अलावा उनका अंगरक्षक तथा चालक थे.