बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतदान से कुछ घंटे पहले सारण में खूनी संघर्ष, RJD विधायक मुंद्रिका राय के अंगरक्षक समेत 2 घायल - sixth phase election

आज छठे चरण में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, वैशाली, सीवान, वाल्मीकिनगर, शिवहर, गोपालगंज और महाराजगंज में मतदान होना है.

अस्पताल में भर्ती घायल

By

Published : May 12, 2019, 2:15 AM IST

Updated : May 12, 2019, 5:18 AM IST

सारण:आज छठे चरण के होने वाले लोकसभा चुनाव से कुछ ही घंटे पहलेजिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के सतासी गांव में गोलीबारी की घटना सामने आई है.मामले में इसुआपुर की जिला पार्षद प्रियंका सिंह के समर्थकों पर आरजेडी विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय के काफिले पर गोलीबारी करने का आरोप लगा है. घटना में विधायक के अंगरक्षक समेत दो लोग घायल हुए हैं.

घटना शनिवार देर रात की है. तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय अपने गांव चकहन लौट रहे थे. उसी समय जिला पार्षद प्रियंका सिंह के समर्थकों द्वारा विधायक के काफिले पर हमला कर दिया गया. बचाव में अंगरक्षक ने गोली चलाई. जिसके बाद जिला पार्षद के समर्थक तथा परिजनों द्वारा तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय को बंधक बना लिया गया. घटना की सूचना पर विधायक के समर्थक काफी संख्या में सतासी गांव पहुंचे. वहीं सूचना पाकर इसुआपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची है.

जानकारी देते घायल

दो लोग हुए घायल

मामले की गंभीरता को देखते हुए सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय समेत जिला के वरीय पदाधिकारियों को घटना की सूचना दी गई और इसुआपुर थाना पुलिस के अलावा आसपास के कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर बुला लिया गया. घटना के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि विधायक मुद्रिका प्रसाद राय अपने गांव जा रहे थे. इसी क्रम में जिला पार्षद के पति धीरज सिंह व देवर समेत अन्य लोगों ने विधायक पर गोलीबारी कर दी. उस समय गाड़ी में विधायक के अलावा उनका अंगरक्षक तथा चालक थे.

खूनी संघर्ष में दो घायल

पुलिस ने विधायक को कराया मुक्त

बचाव में अंगरक्षक द्वारा भी गोली चलाई गई. जिसमें जिला पार्षद के देवर व विधायक के अंगरक्षक को गोली लगी है. पुलिस ने विधायक को बंधक से मुक्त करा लिया है. लेकिन फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिती को देखते हुये पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रही है.

मौके पर मौजूद सारण एसपी व महारजगंज से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

महाराजगंज में आज है वोटिंग

बता दें कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र आज वोटिंग होनी है. ऐसे में इस घटना के बाद से पुलिस-प्रशासन की परेशानी और बढ़ गई है. फिलहाल पूरे क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सभी थानाध्यक्षों को चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : May 12, 2019, 5:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details