सारणः जिले के एक दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. घटना मांझी प्रखंड मुख्यालय से सटे जलाल बाबा रोड स्थित रौशनी डिजिटल स्टूडियो व रिकॉर्डिंग सेंटर की है. इसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
सारणः शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - Jalal Baba Road
बंद दुकान से निकल रहे धुंआ को देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ताला तोड़कर आग बुझाई. इस क्रम में मनोज यादव नामक स्थानीय युवक बुरी तरह घायल हो गया.
फोन पर मिली आग लगने की सूचना
जानकारी के अनुसार, दुकानदार अभय कुमार गिरी अपने दुकान में पूजा पाठ करने के बाद उसे बन्द करके अपने घर चले गए. थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें फोन पर दुकान में आग लगने की सूचना दी. आनन फानन में दुकान पर पहुंचे तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था.
घायल हुआ युवक
बंद दुकान से निकल रहे धुंआ को देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ताला तोड़कर आग बुझाई. इस क्रम में मनोज यादव नामक स्थानीय युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर उसे घर भेज दिया.