बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: गेहूं की फसल में लगी आग, सैकड़ों बीघा खेत जलकर राख

पिपरा टोला के सामने नदी पार चंवर में गेहूं की फसल में आग लग गई. इस अगलगी की घटना में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.

आग
आग

By

Published : Apr 14, 2021, 8:19 AM IST

सारण: छपरा के डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के पिपरा टोला के सामने नदी पार चंवर में गेहूं की खड़ी फसलमें अचानक आग लग गई. इस अगलगी की घटना में सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो गई. इस अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही किसान और स्थानीय नागरिकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया है.

ये भी पढ़ें:सारण: बिजली की तार से गेहूं के बोझा लदे ट्रक में लगी आग, 2 बीघा की फसल जलकर राख

शॉर्ट-सर्किट से लगी आग
आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि काबू नहीं पाया जा सका. आग लगातार बढ़ती जा रही थी. स्थानीय लोगों के काफी प्रयास के बाद भी कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डोरीगंज थाना पुलिस को दी. अगलगी की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद आग पर नियंत्रण करने का प्रयास शुरू किया गया. वहीं फायर बिग्रेड कर्मियों के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें कि अगलगी की घटना का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:गया : बिजली की शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग, हजारों का नुकसान

किसान हुए परेशान
गौरतलब है कि छपरा जिले में बढ़ते गर्मी और तापमान बढ़ने से तैयार गेहूं की फसल पर बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है. बढ़ते तापमान के कारण गेहूं की फसल काटने में किसानों को काफी परेशानी हो रही है. सुबह आठ बजते ही तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details