छपराः बिहार के छपरा में मुफस्सिल थाना (Mufassil police station) अंतर्गत बीती रात बाजार समिति में बिहार राज्य खाद्य निगम के नंबर 2 गोदाम में अचानक आग (fire in Food Corporation warehouse in chapra) लग गई. ये घटना उस समय हुई जब बाजार समिति के सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ था, तभी तेज लपटों में आग देख लोग अचंभित हो गए और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटनास्थल पर मुफस्सिल थाने की पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं, वहीं घटना के लेकर कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःसारण में अगलगी : पटाखे की चिंगारी से झोपड़ी जलकर राख , रहने और खाने की हो रही समस्या
आग बुझाने की कोशिश जारीः आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड और फिर थाने को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं. रात भर कड़ी मशक्कत के बावजूद भी आग अभी तक नहीं बुझ सकी है. गोदाम में रखा कई टन जूट का बोरा अभी तक धू-धूकर जल रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो आग लगने के कारण का पता अभी तक पता नहीं चल सका है. किसी ने इसे शॉर्ट सर्किट बताया तो किसी ने असामाजिक तत्वों की हरकत. वहीं, घटनास्थल पर छपरा मुफस्सिल थाने की पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हैं.
"रात में 12 बजे यहां पहुंचे. वाट्सएप पर सूचना मिली. आग का काफी विकराल रुप था. हाजीपुर से भी दमकल की टीम बुलाई गई. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. कितना नुकसान हुआ इसका अंदाजा अभी नहीं है, ये पता लगया जाएगा, मेरा डिपार्टमेंट तो नहीं है, जांच होगी कि कैसे आग लगी"- सतेन्द्र सिंह, सीओ सदर
हो सकती है असामाजिक तत्वों की हरकतःफिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. आग पर काबू पाने के बाद सही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग से कितने नुकसान हुआ हैं. फिलहाल इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि या असामाजिक तत्वों का हरकत नहीं हो सकती है क्योंकि आए दिन उस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देखने को मिलता है. कई बार पुलिस ने यहां पर रेड कर कई लोगों को पकड़ा है. उसके बावजूद भी असामाजिक तत्व यहां पर घूमते रहते हैं. फ़िलहाल जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आग लगने का कारण क्या है.