सारण: जिले के चैनपुर गांव में शनिवार को अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई. जिसमें कपड़ा, बर्तन, अनाज, जमीन और बैंक के कागजात, गहने और 20 हजार रुपये नकदी समेत कई सामान जलकर खाक हो गए. वहीं, मुखिया अनिल यादव ने पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
'काफी तेज थी आग की लपटें'
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के वक्त घर के सभी सदस्य खेत में काम कर रहे थे. अचानक आग की लपटें देखकर खेत में धान काट रहे लोगों ने शोर मचाया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की. लेकिन आग की लपटें काफी तेज थी, जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक घर में रखे सभी कीमती सामान जलकर नष्ट हो गए.