सारण(तरैया): जिले के तरैया थाना क्षेत्र के भीषण आगजनी की घटना हुई. जानकारी के मुताबिक पोखरेड़ा गांव में शनिवार की रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लगी गई. जिसके बाद फुसनुमा घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया. वहीं आसपास के दो घरों में भी आग के कारण गहरी क्षति हुई है.
तरैया: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, फुसनुमा घर जलकर खाक
सारण के पोखरेड़ा में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इस दौरान एक फुसनुमा घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया जबकि आसपास के अन्य घर भी उसकी जद्द में आ गए.
स्थानीय लोगों की मानें को घटना देर रात लगभग 10 बजे हुई. आग की लपटें देख पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने चापाकल और मोटर से पानी डालकर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. चंद्रमा साह का घर इस अगलगी में जलकर खाक हो गया. जबकि अन्य विक्रम साह, वीरेंद्र साह के घरों में भी क्षति हुई है.
फर्नीचर समेत कागजात जलकर खाक
पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि वे रात को सभी खाना खाकर सो रहे थे. इस दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस घटना में घर के अंदर रखा गेहूं, चावल, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर समेत सभी कीमती सामान जलकर राख हो गए. घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि ब्रजकिशोर शर्मा, बीडीसी पिंटू महतो, पूर्व मुखिया वीर बहादुर राय, समाजसेवी संतोष सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी अंचलाधिकारी तरैया को दी.