सारण: पुलिस विभाग में कई बदलाव किए जा रहे हैं. जिले के सभी थानों में अत्याधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं. साथ ही 21 थानों में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर विभाग में तेजी से कार्य चल रहे हैं.
सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को पहले ही प्रशिक्षण दे दिया गया है. साथ ही सभी थानों में 33 कंप्यूटर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं. इसके अलावे जनरेटर की भी सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. ऑनलाइन काम करने के लिए वीसैट से इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी, इसके लिए जिले के सभी थानों में इंटरनेट की सुविधा के लिए टावर लगाने का कार्य पूरा हो चुका है.