रांची/सारण:पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई दीनानाथ सिंह के खिलाफ रविवार को रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. दीनानाथ सिंह बिहार के छपरा जिले के मशरख से अपने बेटे अभिषेक सिंह की बारात में सैकड़ों लोगों को लेकर रांची आए थे, जो कि कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन है.
पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई सहित 65 पर FIR, कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप - former mp prabhunath singh
बिहार में महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई दीनानाथ सिंह के खिलाफ रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामला लॉकडाउन के उल्लंघन से जुड़ा है.
इसे भी पढ़ें-यशवंत सिन्हा का मोदी पर हमला- 'विदेशों को दी ज्यादा वैक्सीन, भारत को नरक में जाने के लिए छोड़ा'
बड़गाई सीओ के बयान पर मामला दर्ज
मामला संज्ञान में आने के बाद बड़गाई सीओ के बयान पर पूर्व सांसद के भाई दीनानाथ सिंह के साथ दुल्हन के पिता प्रमोद कुमार सिंह, बैंक्वेट हॉल के मालिक विनोद गोप समेत 60-65 अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है. बता दें कि जिस दिन शादी थी, उस समय झारखंड में लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान 15 मई की शाम तक शादी-समारोह में अधिकतम 50 लोगों के ही शामिल होने की छूट थी. मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी था. आरोप है कि इसके बाद भी शादी समारोह में गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं.