जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का बयान छपरा:महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनपर बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सिग्रीवाल पर पुलिस द्वारा जब्त ट्रैक्टर को जबरदस्ती छुड़ाने और भीड़ को उकसाने का आरोप है. सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर इस पूरे मामले की जानकारी दी है. साथ ही एसपी ने 2 दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया है.
पढ़ें- Janardan Singh Sigriwal पर लाठीचार्ज मामले में अधिकारियों की पेशी टली, विशेष सत्र के कारण नहीं हुई सुनवाई
जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर FIR: पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने का कारण एफआईआर में बताया है. एफआईआर में कहा गया है कि बुधवार को बनियापुर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न स्थानों पर मूर्ति विसर्जन को लेकर जुलूस निकाला गया था. इसी क्रम में बनियापुर थाना द्वारा एक जुलूस के साथ चल रहे ट्रैक्टर के लाइसेंस के शर्तों के उल्लंघन के आरोप में जब्त किया गया.
थाने से जबरदस्ती डीजे लगे ट्रैक्टर ले जाने का आरोप: साथ ही अन्य ट्रैक्टर को भी बिना लाइसेंस के ही निकाले जा रहे जुलूस में डीजे के उपयोग के लिए जब्त किया गया. ट्रैक्टर को बिना अनुज्ञप्ति ध्वनि विस्तारक के उपयोग किए जाने को लेकर जब्ती की गयी थी. यह सभी गैर कानूनी है. इन दोनों डीजे लदे ट्रैक्टरों को जब्त करके थाने में रखा गया था.
पदाधिकारियों से बकझक: जब बनियापुर थानाध्यक्ष अपने पदाधिकारी के साथ क्षेत्र के अन्य जुलूसों के दौरान विधि व्यवस्था संधारण कर रहे थे, तब कुछ व्यक्तियों द्वारा थाने में प्रवेश करके थाने में मौजूद पदाधिकारियों से बकझक कर जब्त ट्रैक्टरों को जबरदस्ती थाना परिसर से बिना अनुमति के ले जाया गया, जो एक अपराधी कृत्य है.
थाने के बाहर अपनी गाड़ी में बैठे थे सिग्रीवाल: थाने में लगे सीसीटीवी के माध्यम से इस मामले में जांच की गई और बलपूर्वक थाने से जब्त वाहनों को ले जाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया. सीसीटीवी जांच में यह पाया गया कि इस झुंड का नेतृत्व महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कर रहे थे. अपनी गाड़ी थाने के बाहर खड़ी कर दी थी और उसी मे बैठे रहे.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना:सांसद ने उपस्थित लोगों को थाने में जब्त वाहनों को जबरदस्ती छुड़ाने के लिए भेज दिया था, जिसका प्रमाण थाने के सीसीटीवी फुटेज में उपलब्ध है. इस संबंध में संबंधित जुलूस के आयोजन को और थाने में जब्त वाहनों को छुड़ाकर लेकर जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध बनियापुर थाना कांड संख्या 482/23 दर्ज किया गया है.
सिग्रीवाल सहित 17 नामजद पर एफआईआर:सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित 17 नामजद पर एफआईआर किया गया है और अन्य अज्ञात पर भी मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
'जिला प्रशासन दबाव में कर रही कार्रवाई'- सांसद: वहीं इस मामले में महाराजगंज सांसद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम कानून का सम्मान करने वाले व्यक्ति हैं. लेकिन उन्होंने जिला प्रशासन पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन गाड़ियों पर कोई आर्केस्ट्रा नहीं था, केवल साउंड बॉक्स और हार्न था.
"पुलिस पदाधिकारी ने बाकायदा बेल बांड के बाद गाड़ियों को रिलीज किया है और मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज की है. मैं ऐसे एफआईआर से डरने वाला नहीं हूं. चाहे ऐसे फर्जी सैकड़ों मुकदमे मेरे ऊपर क्यों न कर दिए जाएं. जिस जगह पर यह घटना हुई है वहां कोई सांप्रदायिकता नाम की बात नहीं है."-जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, महाराजगंज सांसद