सारण:अवैध रूप से बाढ़ राहत सामग्री और जियाा राशि की निकासी करने वाले 50 लोगों केेेे खिलाफ डीएम सुब्रत कुमार सेेन के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज कराया गया.
दरसअल, मामला मशरख प्रखंड क्षेत्र का है. यहां मुखिया पंचायत सचिव वार्ड पार्षद, पंच और वार्ड सदस्यों ने आपसी मिलीभगत कर सहायता राशि की सूची में एक ही परिवार के कई लोगों का नाम जुड़वा दिया था. जांच के बाद या घपला सामने आया जिसके बाद डीएम ने सभी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए.
बच्चों के नाम से भी निकाली राहत राशि
मामले को लेकर सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के कवलपुरा गांव में बाढ़ राहत राशि सूची में कई लोगों ने फर्जी तरीके से अपना नाम सूची में शामिल करवा लिया था और राहत राशि भी ले ली थी.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि एक ही परिवार के कई लोगों के साथ बच्चों के नाम से भी राहत राशि निकाली गई थी. जिओ ने आगे कहा कि डीएम के आदेश पर पंचायत के मुखिया पंचायत सेवक वार्ड सदस्य समेत अनुश्रवण समिति से जुड़े अन्य सरकारी कर्मियों के साथ ईजी तरीके से राहत राशि लेने वाले 50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.