छपरा (सारण) :बिहार के सारण जिले के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के बिशनपुरा पूरब टोला के पास अबीर लगाने के विरोध में दो पक्षों के बीच मारपीट हो (Fighting in dispute of playing Abir in Chapra) गई. मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Youth Shot in Chapra: छपरा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, वारदात की वजह तलाश रही पुलिस
'उसका भाई जितेश कुमार सिंह और नितिन कुमार दोनों एक ही बाइक पर बैठकर आटा लाने के लिए गए हुए थे. लौटने के दौरान कुछ लोगों ने रास्ता में घेर लिया और जबरन अबीर लगाने लगे. जिसका विरोध उनके दोनों भाइयों ने किया. इसके बाद उन लोगों पर लाठी डंडा और धारदार हथियार से हमला कर दिया'- कुंदन कुमार सिंह, घायल का भाई
तनाव का माहौल: घायल दोनों युवक की पहचान गौरा ओपी थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव निवासी शंभू सिंह के पुत्र जितेश कुमार सिंह, और मिथिलेश सिंह के पुत्र नितिन कुमार के रूप में पहचान की गई. यह घटना मूर्ति विसर्जन के दौरान अबीर लगाने के क्रम में विवाद हुआ है. हमले में दोनों युवक घायल हो गये. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल है.
क्या है मामला: घायल के भाई कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि उसका भाई जितेश कुमार सिंह और नितिन कुमार दोनों एक ही बाइक पर बैठकर आटा लाने के लिए गए हुए थे. लौटने के दौरान कुछ लोगों ने रास्ता में घेर लिया और जबरन अबीर लगाने लगे. जिसका विरोध उनके दोनों भाइयों ने किया. इसके बाद उन लोगों पर लाठी डंडा और धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. इस वजह से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.