बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: जमीन विवाद में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत नाजुक

छपरा में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

land dispute in chapra
land dispute in chapra

By

Published : Jun 3, 2021, 11:00 PM IST

छपरा: सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ी डीह गांव में जमीन विवादको लेकर हुई मारपीट में महिला समेत 5 लोग घायल हो गए. घायलों में अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ी डीह गांव निवासी शिवकुमार सिंह के पुत्र कमला सिंह, कमला सिंह के पुत्र बिकुल कुमार सिंह, बिपिन कुमार सिंऔर कमला सिंह की पत्नी मंजू देवी और भतीजा राजेश सिंह शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:बांका धर्मकांटा लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन देसी कट्टा के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

बेहतर इलाज के लिए रेफर
स्थानीय ग्रामीण और परिजनों ने सभी घायलों को गरखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर विपिन कुमार सिंह की स्थिति को चिंताजनक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने स्कॉर्पियो को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि इन दिनों भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटनाएं काफी बढ़ गई है. जिससे जिले में आए दिन हिंसक घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हो गई है. पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है और घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल इस घटना से गांव में तनाव है. जमीन विवाद को लेकर गांव में अशांति की आशंका से लोग सहमे हुये हैं और कभी भी हिंसक झड़प हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details