छपरा(गरखा):जिले में मामूली विवाद को लेकर युवती समेत तीन की पिटाई का मामला सामने आया. घटना गरखा थाना क्षेत्र के पीठाघाट गांव की है. पीड़ितों की मानें तो बदमाशों ने घर से गहने और 10 हजार रुपयों की लूटपाट की.
छपरा: लड़की से बदसलूकी का विरोध करने पर बदमाशों ने परिवार को पीटा, गहने और कैश भी ले भागे आरोपी - मामूली विवाद में मारपीट
छपरा के गरखा में युवती समेत तीन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष ने थाने में केस दर्ज करा दिया है, छानबीन जारी है.
घटना के संबंध में पीड़ित ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि उनकी भतीजी से बदमाशों ने बदसलूकी की..जब उसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. बदमाश इसी बीच घर में घुस आए और घर में रखे जेवरात और कैश लेकर फरार हो गए.
थाने में शिकायत दर्ज
पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने और उनकी पत्नी से बदमाशों का विरोध किया तो दोनों ने उनके साथ मारपीट की. इतने में बदमाश घर से गहने और 10 हजार रुपये नकद लेकर भाग गए. पीड़ित पक्ष ने इस मामले में थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.