सारणःछपरा के मशरक थाना क्षेत्र के बली विसुनपुरा गांव में जमीन विवाद(Land Dispute) में जमकर मारपीट हो गई. इसमें आधा दर्जन महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों के इलाज के लिए मशरक पीएचसी (Mashrak PHC) में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों की तरफ से थाने में आवेदन दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः मां के आशिक को बेटों ने उतारा मौत के घाट, आधी रात में ही निकल पड़ा था इश्क लड़ाने
घायलों में एक पक्ष के 50 वर्षीय जमुना राय, अशोक राय का 17 वर्षीय पुत्र हरिकेश कुमार हैं, तो वहीं दूसरे पक्ष के छोटेलाल राय की 43 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी, उनके 26 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार राव और गुलाब राय ने नाम शामिल हैं. घटना के संबंध में एक पक्ष के घायलों ने बताया कि जमीन कब्जा करने की नियत से दूसरे ने पराली की ढेर में आग लगा दी. इसी कारण से दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट हो गई. इधर घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर, डॉ रिजवान अहमद ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया है. मामले में दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
मशरक में बेटे ने मां-बहन को पीटा
इधर, मशरक थाना क्षेत्र के सुंदर गांव में एक कलयुगी बेटे ने गलत बातों का विरोध करने पर अपनी मां और बहन की जमकर पिटाई कर दिया. दोनों मां-बेटी गंभीर रुप से घायल हो गईं हैं. घायलों की पहचान शिवसागर दास की 50 वर्षीय पत्नी आशा देवी और 18 वर्षीय विवाहित पुत्री मधुवाला देवी के रूप में हुई है. घायल मां ने बताया कि उनका बेटा इन दिनों शराब तस्करों के साथ रहा करता है. इसका जब उन्होंने विरोध किया तो उसने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः छपरा में बदमाशों का हौसला बुलंद, CSP केंद्र से हथियार के बल पर 2 लाख रुपये की लूट
मैकेनिक को अपराधियों ने छुरा मारकर किया घायल
वहीं जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चालीस आरडी बाजार के पास एक मैकेनिक के साथ अपराधियों ने लूटपाट की. उसके बाद छुरा मारकर घायल कर दिया. घायल मैकेनिक को मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव निवासी प्रभुनाथ राय के 27 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मैकेनिक जब एक ग्राहक के घर से मरम्मती का काम करके लौट रहा था, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उसपर हमला बोल दिया.