छपराः बिहार के सारण जिले (Saran District) में आये दिन छात्रों के गुटों के बीच मारपीट आम बात हो गई है. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को आया. मामला शहर के राजेंद्र सरोवर इलाके की बताई जा रही है. मारपीट के बारे में छात्रों के किसी गुट की ओर से कोई शिकायत पुलिस से नहीं की गई है. स्थानीय पुलिस ने इस मामले में पूरी तरह से अनभिज्ञता जाहिर की है.
इन्हें भी पढ़ें- अभिनेता पंकज त्रिपाठी बोले- पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करें, विकास में भागीदार बनें
मिली जानकारी के अनुसार शहर के राजेंद्र सरोवर इलाके में दो छात्रों की जमकर पिटाई की गई है. इसके बाद वे लोग दोनों छात्रों को बाइक पर बैठाकर ज्योति सिनेमा की तरफ ले गये और रास्ते में भी पिटाई करते रहे. पिटाई करने वाले छात्रों का ही एक गुट बताया जा रहा है. हमले के समय वे हाथों में अवैध हथियार, लाठी-डंडा, हॉकी-स्टिक, चाकू आदि से लैस थे.