सारण: नगर निगम कर्मचारियों को आउटसोर्स पर निजी कंपनियों को सौंपे जाने के खिलाफ राज्य के नगर निगम के चतुर्थ श्रेणी और सफाई कर्मचारी लगातार हड़ताल पर हैं. इसी क्रम में सोमवार को छपरा नगर निगम में आउटसोर्स के ठेकेदार और हड़ताली सफाई कर्मचारियों के बीच जमकर बहस हुई. आउटसोर्स ठेकेदार की ओर से सफाई कर्मियों पर जबरदस्ती काम करने का दबाव बनाने पर मारपीट शुरू हो गई. जिसमें चालक बुरी तरह घायल हो गया.
सारण: छपरा नगर निगम में हड़ताली सफाई कर्मचारी को ठेकेदार ने चाकू से किया घायल - contractor and scavengers
आउटसोर्स ठेकेदार की ओर से सफाई कर्मियों पर जबरदस्ती काम करने का दबाव बनाने पर मारपीट शुरू हो गई. आउटसोर्स के ठेकेदार ने हड़ताली नगर निगम ड्राइवर पर चाकू से वार कर चालक बुरी तरह घायल कर दिया.
![सारण: छपरा नगर निगम में हड़ताली सफाई कर्मचारी को ठेकेदार ने चाकू से किया घायल सारण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5941916-thumbnail-3x2-saran.jpg)
मारपीट के बाद हालत बद से बदतर
बता दें कि सफाई कर्मचारियों के लगातार हड़ताल से शहर में सफाई-व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है. आलम यह है कि शहर में जगह-जगह पर कूड़े का अंबार नजर आने लगा है. वहीं, सफाई कर्मचारी संघ की ओर से प्रतिदिन निजी कंपनियों के अधीन कार्य करने की योजना का भारी विरोध किया जा रहा है. आज छपरा नगर निगम में आउटसोर्स के ठेकेदार और सफाई कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट के बाद हालत और खराब हो गई है. नगर निगम ड्राइवर पर ठेकेदार की ओर से किए गए हमले के बाद नाराज सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय में मृत पशु टांगकर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
सरकार विरोधी नारेबाजी
बता दें कि घटना के बाद से नगर निगम कर्मचारियों में काफी आक्रोश है. साथ ही कर्मचारी आरोपी ठेकेदार अप्पू सिंह की गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहे हैं. वहीं, सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय का घेराबंदी कर लिया है. हड़ताली कार्यालय में किसी भी अधिकारी और कर्मचारियों को घुसने नहीं दे रहे हैं. साथ ही नराज कर्मचारीनिजीकरणको लेकर लगातार सरकार विरोधी नारेबाजी भी कर रहे हैं.