छपरा:बिहार के सारण (Saran) जिले के मशरक में मंगलवार को झूलन राय नाम के एक अधेर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. वह रोज की तरह अपने घर से गैलनों में दूध लेकर बेचने जा रहे थे. घोघाड़ी नदी पर बने रेल पुल को वह साइकिल चलकार पार कर रहे थे इसी दौरान गोमती एक्सप्रेस ट्रेन (Gomti Express Train) आ गई. वक्त रहते झूलन पटरी से नहीं हट पाए और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-यात्रीगण ध्यान दें... छठ पूजा के दौरान चलेंगे 28 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
गांव के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मृतक की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव के 50 साल के झूलन राय के रूप में हुई. हादसे की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को घर ले गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ के अधिकारी भी मौके पहुंचे और मामले की जांच की.
झूलन मशरक बाजार में दूध बेचने जा रहे थे. वह चरिहारा गांव होकर रेल पुल पर पहुंचे थे. पुल पार करने के दौरान बीच में ही छपरा-कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन पीछे से आ गई और उसी की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूध लदी साइकिल पुल में फंसी हुई मिली. दुर्घटना होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
यह भी पढ़ें-'उपचुनाव के परिणाम आने के बाद विजय जुलूस निकालने पर रोक, उपद्रव करने वालों पर होगी कार्रवाई'