बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में छेड़खानी का विरोध करने पर जमकर मारपीट, कई घायल - saran news

छपरा में एक महिला के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध करने पर 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.

छपरा में छेड़खानी के विरोध करने पर जमकर मारपीट, कई घायल
छपरा में छेड़खानी के विरोध करने पर जमकर मारपीट, कई घायल

By

Published : Aug 7, 2020, 5:10 PM IST

सारण(छपरा): जिले के मसरख में बीते दिनों में एक महिला के साथ हुई छेड़खानी की घटना को लेकर जमकर मारपीट हुई थी. इसके बाद शुक्रवार को भी इसी घटना को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्ष से दर्जनों लोग घायल हो गए, जिनका स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि मसरख थाना क्षेत्र के मांगुराहा गांव में 1 सप्ताह पहले महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई थी. इस घटना को लेकर जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें 4 युवक घायल हो गए थे.

चाकू लगने से युवक की स्थिति गंभीर
वहीं, एक व्यक्ति के पेट में चाकू लगने से गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान हबीबुल्लाह सिद्दीकी के 2 पुत्र 19 वर्षीय अशफाक आलम, 18 वर्षीय सलमान के रुप में की गई है.

महिला से साथ छेड़खानी
वहीं, दूसरे पक्ष से 22 वर्षीय शहनवाजआलम और 30 वर्षीय सोहेल आलम के रूप में हुई थी. सभी मगुराहाा गांव के निवासी हैं. मामले में घायलों ने बताया कि 1 सप्ताह पहले गांव में महिलाओं के द्वारा शौच के लिए शाम के समय जाने के क्रम में वहां के लड़कों द्वारा छेड़छाड़ किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details