बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोदी से बैर नहीं नीतीश तेरी खैर नहीं! LJP के साथ BJP बनाए सरकार- महिला वोटर - तीन चरण में बिहार चुनाव

सारण के एकमा विधानसभा क्षेत्र, मांझी विधानसभा क्षेत्र, बनियापुर विधानसभा क्षेत्र, तरैया विधानसभा क्षेत्र, मढौरा विधानसभा क्षेत्र, छपरा विधानसभा क्षेत्र, गडखा विधानसभा क्षेत्र, अमनौर विधानसभा क्षेत्र, परसा विधानसभा क्षेत्र व सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होने वाला है.

bihar election 2020
bihar election 2020

By

Published : Nov 1, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 8:45 PM IST

सारणः बिहार महासमर 2020 के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के चार जिलों में आज जनसभा को संबोधित किया. छपरा के हवाई अड्डे पर पीएम का भाषण खत्म होने के बाद युवतियां नरेंद्र मोदी के बैनर के साथ सेल्फी लेती दिखीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत होनी चाहिए, लेकिन पार्टी लोजपा के साथ सरकार बनाए.

पीएम मोदी ने देश में काफी अच्छा काम किया है. इससे हम बिहार में भी बीजेपी की सरकार चाहते हैं, लेकिन नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव की जगह चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनना चाहिए.-अम्बिका सिंह, मतदाता

देखें रिपोर्ट

मैं पहली बार बिहार चुनाव 2020 में वोट दे रही हूं. नीतीश कुमार की जगह अब हम युवा चिराग पासवान को मौका देकर देखना चाहते हैं. बिहार में किसी युवा की सरकार बननी चाहिए.-अपराजिता शर्मा, मतदाता

बिहार में अब नीतीश कुमार की जगह चिराग को मौका देना चाहिए. वे नौजावन और पढ़े लिखे हैं. चिराग युवाओं की समस्या को ज्यादा अच्छी तरह समझ पाएंगे. तेजस्वी को भी हम सीएम के तौर पर नहीं देखना चाहते -माधुरी शर्मा, मतदाता

जेडीयू के खिलाफ लोजपा
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी एनडीए गठबंधन में और चिराग पासवान की पार्टी लोजपा अकेले रण में उतरी है. लोजपा ने जेडीयू के के खिलाफ सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. चिराग पासवान जहां नीतीश कुमार पर हमलावर हैं वहीं बीजेपी प्रत्याशियों का वे समर्थन कर रहे हैं.

पोस्ट पोल एलायंस की चर्चा
महागठबंधन के नेता बिहार चुनाव 2020 के नतीजे आने के बाद बीजेपी पर नीतीश कुमार का साथ छोड़ने का आरोप लगा रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में लोजपा और बीजेपी के बीच पोस्ट पोल एलायंस की चर्चा जोरों पर है. वहीं महिला मतदाता भी लोजपा और बीजेपी के गठबंधन का समर्थन कर रही हैं.

तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों के 71 सीटों पर संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों के 94 सीटों पर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों के 78 सीटों पर होगा.

Last Updated : Nov 1, 2020, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details