बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब कारोबारियों और पुलिस की भिड़ंत में महिला सिपाही हुई घायल

लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शराब कारोबारियो को हिरासत में लेकर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इसमें दोनों तरफ के लोगों के घायल होने की सूचना है.

saran
saran

By

Published : Dec 26, 2020, 5:05 PM IST

सारण (छपरा):जिले के उत्तरी दहियावां टोला में शराब का कारोबार कई सालों से चल रहा है. यहां दर्जनों बार छापेमारी हुई. साथ ही दो दर्जन से अधिक शराबी जेल जा चुके है. लेकिन यहां फिर भी शराब का कारोबार जारी है. टाउन थाना पुलिस ने शनिवार को उत्तरी दहियावां टोलामें छापेमारी की. इस दौरान मुहल्ले की महिलाएं इकट्ठा होकर पुलिस की टीम से भिड़ गई. इसमें एक महिला कांस्टेबल घायल हो गई.

घायल हुई महिला कांस्टेबल
बताया जा रहा है कि उत्तरी दहियावां टोला में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच काफी देर तक नोंकझोक चली. लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरु कर दिया. पुलिस ने शराब कारोबारियो को हिरासत में लेकर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इसमें दोनों तरफ के लोगों के घायल होने की सूचना है. इस घटना में एक महिला कांस्टेबल बुरी तरह से घायल हो गई. साथ ही करीब आधे दर्जन लोग और पुलिस के जवान घायल हो गए.

अवैध शराब का कारोबार
पुलिस छापेमारी के दौरान आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. छपरा में कई इलाकों में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. पुलिस जब इन इलाकों में छापामारी करने जाती है तब तक अवैध शराब कारोबारी सूचना पाकर फरार हो जाते हैं. पुलिस को चुनौती देते हुए अवैध शराब का कारोबार दिन प्रतिदिन फल-फूल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details