बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: नामांकन के नाम पर मोटी रकम वसूलने पर छात्रों ने किया हंगामा - छात्र

कॉउन्सिल के मेंबर मनीष कुमार ने बताया कि एक तरफ बाढ़ और कोरोना ने लोगों को जीना हराम कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ स्कूलों में नामांकन के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले साल स्कूलों में नामांकन के लिए 850 रुपये लगे. इस साल दाखिले के लिए 2200 कर दिया है.

saran
छात्रों का विरोध

By

Published : Aug 21, 2020, 10:35 PM IST

सारण: परसा प्रभुनाथ महाविद्यालय में छात्रों ने नामांकन के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. इसके विरोध में छात्रों ने प्राचार्य पुष्प राज का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों का कहना है कि नामांकन के नाम पर मनमानी तरीके से मोटी रकम वसूली जा रही है.

छात्र.

नामांकन के नाम पर अवैध वसूली
कॉउन्सिल के मेंबर मनीष कुमार ने बताया कि एक तरफ बाढ़ और कोरोना ने लोगों को जीना हराम कर दिया है तो वही दूसरी तरफ स्कूलों में नामांकन के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछले साल स्कूलों में नामांकन के लिए 850 रुपये लगे. इस साल दाखिले के लिए 2200 कर दिया है. बहुत सारे ऐसे छात्र हैं जिनका राजिस्ट्रेशन नंबर नहीं आया है. जिसका भविष्य अधर में लटका हुआ है.

छात्र

डीएम से कराया अवगत
मनीष कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में पूर्व प्रार्चाय ने 25 लैपटॉप कंप्यूटर खरीदारी किया गया है. फिर भी मार्केट से ऑनलाइन कमीशन के लिए कराया जा रहा है. हालांकि महाविद्यालय के प्रचार्य पुष्प राज का कहना है छात्रों का सरासर आरोप गलत है. नामांकन के नाम पर अधिक पैसा नही लिया गया है. छात्रों ने जिलाधिकारी को इस मामले में अवगत कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details