सारण(परसा) अखिल भारतीय किसान सभा के परसा अंचल काउंसिल की तरफ से किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई. ट्रैक्टर रैली के समर्थन में परसा में भी ट्रैक्टर रैली निकाल कर आंदोलन का समर्थन किया गया. पूर्व मुखिया सह सचिव राजेन्द्र राय के नेतृत्व में परसा प्रखंड कार्यालय के समीप से ट्रैक्टर रैली निकाली गई. रैली चेतन परसा, परसा हाई स्कूल चौक, परसा दरोगा राय चौक, परसा बाजार होते हुए पोझी पोखरा सैदपुर से स्वराज आश्रम पहुंची.
नुक्कड़ सभा का हुआ आयोजन
जहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन भोला सिंह की अध्यक्षता में की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया राजेन्द्र राय, विनोद कुमार, भोला सिंह, अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा किसानों के विरोध में पारित तीनों कृषि कानून किसान विरोधी है.