बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर मेलाः मनोरंजन के साथ-साथ किसानों को मिल रही है खेती के नए तकनीक की जानकारी - कृषि मेला से किसानों को मिल रहा लाभ

मेला में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों के लिए मोटीवेशन कैंप भी लगाया है. जिसमें बिहार की जलवायु के अनुसार किस सीजन में किस तरह की फसलों को लगाना है, वह भी बताया जा रहा है.

सोनपुर मेला

By

Published : Nov 20, 2019, 3:15 PM IST

सारणः सोनपुर मेले में बिहार सरकार के कृषि विभाग के जरिए लगाए गए कृषि मेले से किसानों को काफी लाभ मिल रहा है. यहां घूमने आये बिहार भर के किसानों को खेती के साथ-साथ फूलों और फलों के साथ मशरुम की खेती के बारे में जानकारी दी जा रही है. मेला में कम समय में ज्यादा पैदावार देने वाले बीजों को भी रखा गया है.

मेला देखने आए लोग

किसानों के लिए कृषि मेला का आयोजन
सोनपुर मेला में कृषि विभाग मेला घूमने आये किसानों को मनोरंजन के साथ-साथ उन्नत खेती की भी जानकारी दे रहा है. वैसे तो सोनपुर मेला में सभी सरकारी और गैर सरकारी विभागों के साथ प्राइवेट कम्पनियों के स्टॉल लगते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा स्टाल गर्म कपड़े, शाल स्वेटर और कम्बल के होते हैं. इस बार किसानों के लिए खास कृषि मेला का आयोजन किया गया है.

स्टॉल पर जानकारी लेते लोग

काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं कुछ स्टॉल
बिहार की जनता और किसानों के लिये कुछ इस तरह के स्टाल हैं, जो काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं, वहीं, इस कृषि मेला मे किसानों को काफी कुछ जानकारी मिल रही है. इसके साथ ही कृषि कार्य से सम्बंधित मशीनों की भी जानकारी दी जा रही है. इस मेले में बिहार भर से विशेष कर उत्तर बिहार के किसानों की ज्यादा भीड़ है.

कृषि स्टॉल

ये भी पढ़ेंः भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या का बिहार से है खास नाता- आचार्य किशोर कुणाल

मशीनों के भी लगाए गए हैं स्टॉल
इस मेले में उन्नत किस्म के बीज खाद और खेती योग्य मशीनों के काफी स्टॉल लगे हुवे हैं. जिसमें किसानों को काफी कम मूल्य पर खेती करने के उपकरण मुहैया कराए जा रहा हैं. राज्य सरकार के जरिए इन उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी भी दी जा रही है. साथ मे पसलों का मुफ्त बीमा भी किया जा रहा है.

सोनपुर मेले में कृषि की जानकारी लेते लोग

किसानों के लिए लगाया गया मोटीवेशन कैंप
मेला में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों के लिए मोटीवेशन कैंप भी लगाया है. जिसमें बिहार की जलवायु के अनुसार किस सीजन में किस तरह की फसलों को लगाना है, वह भी बताया जा रहा है. सिंचाई की सुविधा के अनुसार कम सिंचाई और अधिक सिंचाई की फसलों की जानकारी भी किसानों को दी जा रही है.

खाने की चीजें

ABOUT THE AUTHOR

...view details