सारण(छपरा): कोरोना का कहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. इसकी रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन में कई लोगों का रोजगार छिन गया. साथ ही कोरोना ने कई व्यवसायों के चौपट कर दिया. जिले में फूल की खेती करने वाले किसानों की कोरोना ने कमर तोड़ दी है.
झेलना पड़ा नुकसान
परसा सैदपुर में फूलों की खेती करने वाले किसान संजय भगत भी करोना की मार झेल रहे हैं. तैयार फूल लॉकडाउन के कारण मंडी में नहीं पहुंच पाया. जिससे उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा.
बर्बाद हो गए तैयार फूल
किसान संजय भगत ने बताया कि फूल पूरी तरह से खेत मे में सूख गए थे. लेकिन कोई शादी समारोह या अन्य समारोह नहीं होने की वजह से कोई ऑडर भी नहीं मिला. साथ ही लॉकडाउन के कारण बाजार भी बंद थे. जिससे सारे फूल बर्बाद हो गए.
20 सालों से कर रहे खेती
संजय भगत ने बताया कि फूल बर्बाद होने से उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. जिससे परिवार के भरण पोषण में काफी दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने बताया कि पहले वे धान ओर गेहूं की खेती करते थे. लेकिन उसमें मुनाफा नहीं होने के कारण वे पिछले 20 सालों से फूल की खेती कर रहे हैं.