बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: सड़क हादसे में किसान की मौत - छपरा समाचार

छपरा जिले से एक सड़क हादसा का मामला सामने आया है. जहां एक तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने किसान को धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर तेज वाहनों के आने-जाने से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं.

farmer die in road accident
सड़क हादसे में किसान की मौत

By

Published : Jul 22, 2020, 9:19 AM IST

छपरा:जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुजफ्फरपुर एनएच स्थित हेला पुल के पास वाहन से कुचलकर एक किसान की मौत हो गई. मृतक किसान की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के गणेश पट्टी गांव निवासी नसीम साईं के पुत्र 50 वर्षीय सुलेमान साईं के रूप में की गई है.
वाहन ने मारी टक्कर
किसान घर से धान का बिचड़ा खरीदने निकले थे. वहीं रास्ते में अज्ञात वाहन के टक्कर से वह सड़क पर गिर पड़े. इस घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल किसान को गरखा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल ने घायल किसान को पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच ले जाते समय किसान की रास्ते में ही मौत हो गई.
परिजनों में मचा कोहराम
स्थानीय लोगों ने किसान के शव को उनके घर पहुंचाया. वहीं शव को देख घर में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय लोगों में इस बात लेकर काफी आक्रोश है कि छपरा-रेवा रोड पर बहुत ही तेजी के साथ गाड़ियां चलाई जाती हैं और इन वाहनों को रोकने वाला कोई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details