बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रूपेश हत्याकांड: पुलिस की दलीलों पर परिजनों को संदेह, भाई ने कहा- इतनी छोटी बात पर नहीं होती है हत्या - रूपेश हत्याकांड अपडेट

बहुचर्चित रूपेश हत्याकांड में पुलिस की दलील और दी गई जानकारी पर रूपेश के परिजनों को संदेह हो रहा है.

Rupesh murder case
Rupesh murder case

By

Published : Feb 4, 2021, 7:35 PM IST

छपरा: बहुचर्चित रूपेश हत्याकांड में पटना पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस हत्याकांड में पुलिस की दलील और दी गई जानकारी पर रूपेश के परिजनों को संदेह हो रहा है. परिजनों को यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि मात्र रोड रेज के कारण किसी व्यक्ति की हत्या हो सकती है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी से रूपेश के परिजन भी काफी असहज लग रहे हैं. हत्या को लेकर पुलिस की दलीलों से रूपेश के परिजन संतुष्ट नहीं है. जिले के जलालपुर निवासी मृत रूपेश के बड़े भाई नर्वदेश्वर सिंह ने पुलिस की दलील पर सवाल उठाते हुए सही अपराधी को पकड़ने के लिए प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है.

'पुलिस स्पष्ट करें कि हत्या रोड रेज के कारण हुई या कोई और कारण था. यह बात असहज लगती है कि इतनी छोटी सी घटना के कारण रूपेश की हत्या कर दी गई. हम जानना चाहते हैं कि आखिर उसकी हत्या क्यों हुई? साथ ही जानना चाहते हैं कि रूपेश का असली हत्यारा कौन है?' -नर्वदेश्वर सिंह, मृतक रूपेश के बड़े भाई.

ये भी पढ़ें:-रुपेश सिंह मर्डर केस: पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी ने उठाए सवाल

'सरकार पर भरोसा है कि सही अपराधी पकड़े जाएंगे'
रूपेश के बड़े भाई नर्वदेश्वर सिंह ने कहा कि पुलिस के इस बयान से वो संतुष्ट नहीं हैं की रोड रेज के कारण हत्या भी हो सकती है. नर्वदेश्वर सिंह ने कहा कि सुशासन की सरकार है और हम सरकार के भरोसे हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सही अपराधी पकड़ा जाए, नहीं तो आगे की कारवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि रूपेश बहुत ही सामाजिक थे. हम बस यही चाहते हैं कि केवल सही अपराधी पकड़ा जाना चाहिए. हमें सरकार और अधिकारियों पर भरोसा है की सही अपराधी पकड़े जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details