छपराःबिहार के सारण जिले के सोनपुर में नकली पुलिस कर्मी को असली में पुलिस कर्मी का टिकट जांच करना महंगा पड़ गया. भेद खुलते ही सोनपुर रेल पुलिस ने नकली पुलिस को गिरफ्तार कर जेल भेज (Fake Police Arrested In Sonpur) दिया. स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सोनपुर स्टेशन पर नकली पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन में फर्जी पुलिस बनकर उगाही करता था.
पढ़ें- मोतिहारी: पुलिस के हत्थे चढ़ा CBI का SP बताकर रौब झाड़ने वाला शातिर ठग
कैसे पकड़ा गया नकली पुलिसः पटना में पदस्थापित मोतिहारी की रहने वाली एक महिला पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में डाउन स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट ट्रेन में यात्रा कर रही थी. तभी अपने आप को पुलिसकर्मी बताते हुए एक युवक उनके पास पहुंचा जांच के लिए टिकट मांगा. इसके बाद टिकट के नाम पर वह महिला सिपाही से बदतमीजी और छेड़खानी करने लगा. महिला पुलिसकर्मी को जब इस नकली पुलिस कर्मी की करतूत पर शक हुआ तो उसने इस मामले की शिकायत पटना में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से की.
इसके बाद वहां से सोनपुर में तैनात रेल पुलिस के अधिकारी मामले की जानकारी दी गयी. इसी के साथ सोनपुर रेल पुलिस ने ट्रेन में खोजबीन शुरू कर दी. जैसे ही कोच में सोनपुर रेल पुलिस टीम पहुंची नकली पुलिस कर्मी भागने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान सोनपुर रेल पुलिस ने फर्जी रेल पुलिस को गिरफ्तार कर लिया.