बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में कार्यपालक सहायकों ने सीएम की बुद्धि के शुद्धिकरण के लिए किया हवन - छपरा में विरोध का अनोखा तरीका

छपरा में बुधवार को कार्यपालक सहायकों ने तीन दिनों के आंदोलन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बुद्धि के शुद्धिकरण के लिए एक अनोखा प्रदर्शन किया. इन लोगों ने नगरपालिका चौक पर बकायदा हवन किया.

chapra news
chapra news

By

Published : Mar 17, 2021, 5:53 PM IST

सारण: छपरा में कार्यपालक सहायकों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केबुद्धि की शुद्धिकरणके लिए नगरपालिका चौक पर हवन किया और यह कामना की कि मुख्यमंत्री की बुद्धि शुद्ध हो जाए. गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से छपरा में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायक छपरा के नगरपालिका चौक पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं.

यह भी पढ़ें-राज्यपाल कोटे से 12 विधान परिषद सदस्य मनोनीत, उपेन्द्र कुशवाहा को मिला 'घर वापसी' का इनाम

बुद्धि की शुद्धि के लिए हवन
इस दौरान कार्यपालक सहायकों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के कारण नगरपालिका चौक पूरी तरह से जाम हो रहा है. वहीं सैकड़ों की संख्या में कार्यपालक सहायक अभी भी छपरा के नगरपालिका चौक के स्थित धरना स्थल पर डटे हुए हैं.

'कर्मियों का शोषण बंद हो'
वहीं कार्यपालक सहायकों ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि बिहार के युवाओं को निजी कंपनी में बेचने का कार्य नहीं किया जाए और ना ही कर्मियों का निजीकरण किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details