बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: कार्यपालक सहायकों ने अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन - कार्यपालक सहायकों का प्रदर्शन

छपरा के नगरपालिका चौक पर कार्यपालक सहायकों ने अर्द्धनग्न होकर पालिका चौक पर निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

By

Published : Mar 18, 2021, 7:31 PM IST

सारण: कार्यपालक सहायक निजीकरण के विरोध में चार दिन से लगातार प्रदर्शनकर रहे हैं. प्रदर्शन के चौथे दिन कार्यपालक सहायकों ने अर्द्धनग्न होकर नगर पालिका चौक पर धरना दिया और प्रर्दशन करते हुए सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की.

सरकार की नीति का विरोध
प्रदर्शन के कारण नगरपालिका चौक पूरी तरह से जाम रहा. सैकड़ों की संख्या में कार्यपालक सहायक सरकार की नीति का विरोध किया और सरकार पर अपनी भड़ास निकाली. इस दौरान कार्यपालक सहायकों ने सरकार को आगाह किया. उन्होंने बिहार के युवाओं को निजी कंपनी में बेचने और कर्मियों के निजीकरण का विरोध किया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गड़खा में बीडीओ और मुखिया के खिलाफ विरोध प्रर्दशन, जल निकासी समेत कई मांगों को लेकर लोग नाराज

कार्यपालक सहायक को सम्मान दे सरकार
इसके साथ ही इन कर्मियों ने कहा कि कर्मियों का शोषण बंद किया जाए. सरकार बिहार के पढ़े-लिखे युवाओं के साथ निजीकरण पर भद्दा मजाक बंद करे. बिहार सरकार से सकारात्मक विचार रखने व कार्यपालक सहायक को सम्मान देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details