बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Destroyed Liquor In Saran: उत्पाद विभाग की शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, दर्जनों शराब भट्टियां तोड़ीं

सारण में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस सख्त है. छपरा में ड्रोन कैमरे की मदद से दर्जनों देसी शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया है. जिससे शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. उत्पाद विभाग ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद कर नष्ट (Destroyed Liquor In Saran) किया है.

सारण में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस सख्त
सारण में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस सख्त

By

Published : Jan 24, 2023, 11:07 PM IST

सारण:बिहार के सारण में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस और उत्पाद विभाग की लगातार (Liquor Seized And Destroyed In Saran) कार्रावई जारी है. ताजा मामला में उत्पाद विभाग वे भारी मात्रा में देसी शराब बरामद कर नष्ट किया है.जिला उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छपरा जिले के विभिन्न इलाके जहां अवैध देसी शराब बनाने की सूचना मिल रही थी, वहां पर एक्साइज डिपार्मेंट की टीम बड़ी कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-Siwan Hooch Tragedy: एडीजी का खुलासा- 'सैनेटाइजर के नाम पर कोलकाता से मंगाया गया था स्प्रिट'

छपरा में शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई :मिली जानकारी के अनुसारजिले के मशरक, डोरीगंज, दिलीया रहिमपुर सहित अन्य इलाकों में उत्पाद विभाग ने शराब कारोबारियों और भट्ठियों पर डंडा चलाया है. उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने कहा कि- 'जिले के विभिन्न इलाकों जहां-जहां से शराब बनाने की सूचना मिली थी, वहां उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 650 लीटर चुलाई का देसी शराब बरामद किया गया है. 30,000 किलो जावा गुड़ विनष्ट किया गया है.'

शराब माफिया में मचा हड़कंप :व्यवसाय से जुड़े 5 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पड़ोसी जिले सिवान में जहरीली शराब पीने से सन्दिग्ध मौतों के बाद सारण जिले के सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी की जा रही है. टीम लगातार छापेमारी कर रही है. कहीं से भी कोई सूचना मिल रही है तो उसपर कार्रवाई की जा रही है. इस काम के लिए अब मोटर बोट और ड्रोन कैमरे की मदद भी ली जा रही है. मिली सूचना के आधार पर शराब तस्करों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की जा रही है. जिससे शराब माफियाओं में और अवैध देसी शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details