छपराः मशरक प्रखण्ड (Mashrak Block) के 15 पंचायत में आगामी 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव (Panchayat Election) होना है. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. चुनाव को लेकर मशरक महाविद्यालय (Mashrak Mahavidyalaya) परिसर में पूरी गोपनीयता बरतते हुए ईवीएम सीलिंग के लिए सौ से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःसारण में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 11 प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज
इससे पहले दो चरण के सम्पन्न हुए चुनाव में ईवीएम सीलिंग जिला मुख्यालय छपरा में हुआ था. अब सीलिंग का काम प्रखण्ड मुख्यालय पर शुरू किया गया है. मशरक में इस प्रक्रिया को लेकर पिछले तीन दिन से अधिकारी जुटे हुए थे. मशरक महाविद्यालय में ईवीएम स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जिसके प्रभारी राजस्व कर्मचारी बबन कुमार एवं महेंद्र राम बनाए गए हैं.
पुलिस के सख्त पहरे के बीच 30 काउंटर पर 90 कर्मचारी सभी एआरओ की देखरेख में ईवीएम सीलिंग में जुटे हैं. ईवीएम सीलिंग हैदराबाद से आए विशेषज्ञ इंजीनियरों ने किया. मशरक के 15 पंचायत में चुनाव को लेकर 30 सेक्टर बनाए गए हैं. कुल 219 मतदान केंद्र हैं, जिसमे 8 चलंत मतदान केंद्र होंगे. डूमरसन, कर्ण, कुदरिया, सोनौली में दो-दो जबकि जजौली और खजुरी में एक-एक चलंत मतदान केंद्र बनाये गए हैं.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में बदइंतजामियों पर पूछ रहा है बिहार- क्या यही है तैयारियों की सच्चाई ?
ईवीएम सीलिंग कार्य के दौरान मौके पर अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मढौरा योगेन्द्र कुमार, प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो. आसिफ, मशरक सीओ ललित कुमार सिंह, एआरओ सह बीईओ डॉ. वीणा कुमारी, एमओ अजीत कुमार, बीसीओ पप्पू कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.