सारणःअयोध्या विवाद पर आए ऐतिहासिक फैसले का छपरा वासियों से लेकर राजनीतिक दल के नेताओं ने भी स्वागत किया है. सभी लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट दिखे. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर थी. तीन दिनों तक हर संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती रखी गई. साथ ही वरीय पुलिस अधिकारी खुद स्थिति का जायजा लेते रहे.
ये भी पढ़ेंःआडवाणी, रथ यात्रा, लालू और एक गिरफ्तारी, जिसने बदल दी BJP की किस्मत
'कोर्ट के फैसले का स्वागत'
जिले वासियों ने राम जन्मभूमि विवाद के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया है. वहीं, फैसले के दिन से लेकर अभी तक पूरे जिले में सड़कों से लेकर बाजार तक लोगों की गतिविधि सामान्य रही. लोगों ने बताया कि फैसला आने के साथ ही एक पुराना झंझट खत्म हो गया. कोर्ट को जो उचित लगा हम सब मिलकर उसका स्वागत करते हैं.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी ने किया स्वागत 'सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया'
कांग्रेस नेता नदीम अहमद अंसारी ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करने हैं. इस ऐतिहासिक फैसले के लिए उच्चतम न्यायालय का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. इस फैसले के साथ ही देश का एक पुराना विवाद खत्म हो गया है. वर्षों से सामाजिक तनाव का जो कारण बना हुआ था, उस पर विराम लग गया. मैं, मेरी पार्टी और देश की पूरी जनता कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं.