सारण:छपरा शहर में जाम की समस्या (Problem of Jam in Chapra City) से निपटने के लिए प्रशासन ने अब सजगता दिखाई है. आयुक्त डीआईजी ने प्रमंडल के तीनों जिले के एसपी और सारण के डीएम (Saran DM) के साथ संयुक्त बैठक कर इस विषय पर देर तक मंथन किया है. जाम की समस्या पर लगाम के लिए शहर में बसों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय (Entry of heavy vehicles and buses will be banned in Chapra ) लिया गया है.
ये भी पढ़ें-RJD विधायक का बिगड़े बोल, कहा- 'नशा करते हैं बिहार के CM नीतीश कुमार'
साढ़ा ओवरब्रिज के समीप अस्थाई बस स्टैंड (Temporary bus stand will be built under Sadha over bridge) बनाया जाएगा. गौरतलब है कि छपरा शहर में डबल डेकर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जिसके कारण यातायात जाम की समस्या बहुत विकराल रूप लेती जा रही है. बैठक में कई निर्णय लिए गए. मथवलिया चौक पर गोलंबर बनाने का प्रस्ताव लिया गया है.
गोलंबर के निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग को कराने की जिम्मेदारी दी गई है. आसपास के गड्ढों को भरने का काम एनएच को मिला है. साढ़ा ढाला रोड पर 21 मीटर तक का निर्माण होगा इसमें 7 मीटर सड़क की जिम्मेदारी पथ निर्माण विभाग को 14 मीटर दोनों साइड के निर्माण ग्रामीण विकास आरसीसी कराएगा, श्याम चौक, रेलवे फ्लाईओवर के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के नये वेरिएंट्स को लेकर बिहार अलर्ट : CM नीतीश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक