सारण:बिहार के सारण जिले मेंइंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. मृतक संदीप जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज का ( Student Commits Suicide In Chapra ) दूसरे वर्ष का छात्र था. जानकारी के मुताबिक आज परीक्षा के अंतिम पेपर के बाद उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, सारण पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें : सारण : रात में सड़कों पर निकले DM, जरूरतमंदों को दिया कंबल
घटना के बाद छात्र के आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी होने पर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को हुई तो सभी छात्र छपरा सदर अस्पताल परिसर में जमा हो गए और उग्र विरोध और तोड़फोड़ करने लगे. इस दौरान उन्होंने सड़क पर आगजनी भी की. छपरा सदर अस्पताल रोड को पूरी तरह जाम कर दिया है. कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए.