छपराः गुरुवार को थाना चौक से लेकर कचहरी स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमें नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी गण के साथ छपरा के एसडीओ अरुण कुमार सिंह भी शामिल रहे. एसडीओ के नेतृत्व में चलाए गए इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगभग 2 किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों किनारों पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटाया गया. इस दौरान अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों पर आर्थिक रूप से जुर्माना भी लगाया गया.
शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति
छपरा शहर में बढ़ती हुई जाम को समस्या को लेकर जिला प्रशासन व नगरनिगम ने जाम लगने वाले इलाकों का चिन्हित किया है. दरअसल सड़क के दोनों तरफ अवैध कब्जा करके फुटपाथ पर दुकानें लगायी जाती हैं. जिसके चलते आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है. शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार जिला प्रशासन के साथ मिलकर चलाया जाएगा.