सारण (छपरा): विगत दिनों छपरा शहर के बीचों-बीच स्थित छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन परिसर के पास रेलवे की जमीन पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. बाउंड्री के चारों तरफ अवैध रूप से दुकानें लग रहे हैं.
छपरा: रेलवे की जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा, अधिकारी ने कहा-जल्द होगी कार्रवाई - छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन
छपरा रेलवे परिसर के आसपास रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. हालांकि अधिकारी ने कहा है कि जल्द ही अतिक्रमणकारियों को जल्द हटा दिया जाएगा.
रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण
अतिक्रमणकारियों ने सभी सीमाएं पार करते हुए रेल परिसर की बाउंड्री को छतिग्रस्त कर उसके अंदर भी दुकानें लगाने का प्रयास किया है और वहां पर अब भी जानवरों को बांधकर अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि अतिक्रमण के प्रयास के तुरंत बाद ही आरपीएफ ने अवैध अतिक्रमण हटा तो दिया है लेकिन दीवारें अभी भी टूटी हुई हैं और उसे तार से घेर दिया गया. जबकि इसी परिसर में अभी भी अतिक्रमणकारियों कि गाय बंधी हुई रहती है.
अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के नर्देश
गौरतलब है कि अतिक्रमणकारियों ने रेलवे परिसर की पूरी बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया. इस बात की सूचना रेल अधिकारियों ने अपने उच्च अधिकारियों को भी दी है. आरपीएफ और जीआरपी को कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई. इसी क्रम में सोनपुर रेल डीएसपी ने छपरा कचहरी स्टेशन पर पहुंचकर जांच की है.और थाना प्रभारियों से विस्तृत जानकारी भी ली.