छपरा (सारण): बिहार के छपरा में रोजगार तलाश रहे युवक-युवतियों के लिए एक अच्छा अवसर है. छपरा में आज 14 नवंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. बाजार समिति के समीप रेडिएंट आईटीआई के बगल में अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मिला का आयोजन किया गया है.
राजस्थान के लिए होगा चयन: राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने मिलकर छपरा में रोजगार मेला का आयोजन किया है. इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि "टीएच रैच प्राइवेट लिमिटेड अपने मानक के अनुसार युवक युवतियों का चयन करेंगे. छपरा में आयोजित इस रोजगार मेला में चयनित युवाओं को बिहार के बाहर राजस्थान में काम करने का मौका मिलेगा."
क्या है आहर्ताः यह रोजगार मेला सुबह 11:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा. इस रोजगार मेला में जिन पदों पर चयन किया जाना है उसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैकेनिक एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा पास आउट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्र 18 से 28 वर्ष रखी गई है. इसमें चयनित युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सैलरी एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने की बात कही जा रही है. सभी चयनित युवाओं का कार्य क्षेत्र राजस्थान होगा.
यह कागज होना जरूरी: इस रोजगार मेला में कई अन्य कंपनियां भी भाग लेंगी और अपने कार्यक्षेत्र के हिसाब से युवक युवतियों का चयन करेगी. रोजगार मेला में आने वाले उम्मीदवारों के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड सभी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र एवं स्थानीय योजना में नियोजन होना आवश्यक है. उसके बाद ही उनके आवेदन पर विचार किया जाएगा.