बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हड़ताली शिक्षकों ने फगुआ गाकर किया प्रदर्शन, कहा- बिना वेतन मनाएंगे होली - फगुआ गाकर प्रदर्शन किया

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि इस बार हमलोग होली बिना वेतन की ही मनाएंगे. लेकिन किसी भी किमत पर समान काम समान वेतन की मांग को पूरा किए बिना हड़ताल नहीं खत्म करेंगे.

सारण
सारण

By

Published : Mar 4, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 5:49 PM IST

सारणःराज्य के नियोजित शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. शिक्षकों का प्रदर्शन 18वें दिन भी जारी रहा. सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने नगरपालिका चौक के पास मिटिंग की. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की. इसमें बड़ी संख्या में महिला शिक्षक भी शामिल थी.

बिना वेतन मनाएंगे होली
हड़ताली शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा की शिक्षकों की इस हड़ताल से सरकार की हालत खराब है. सरकार के सभी शैक्षणिक संस्थाओ में तालाबंदी की नौबत आ गई है. वहीं, प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि इस बार हमलोग होली बिना वेतन की ही मनाएंगे. लेकिन किसी भी किमत पर बिना 'समान काम,समान वेतन' की मांग को पूरा किए बिना हड़ताल नहीं खत्म करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

शिक्षकों ने फगुआ गाकर किया प्रदर्शन
शिक्षकों ने कहा की जब तक सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं करती हम लोग हड़ताल जारी रखेंगे. वहीं, आज प्रदर्शन के दौरान हड़ताली शिक्षकों ने फगुआ गाकर प्रदर्शन किया.

Last Updated : Mar 4, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details