सारण:बिहार पंचायत चुनाव 2021 ( Bihar Panchayat Election ) के दौरान सारण में व्यापक धांधली का आरोप लगाकर बिशुनपुरा पंचायत के 11 मुखिया प्रत्याशी एक साथ सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा से मिलने पहुंचे. सभी प्रत्याशियों ने पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. आरोप था कि एक मुखिया उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरे प्रशासन द्वारा धांधली की गई है. इस पर पहले वाद-विवाद हुआ और पुलिस प्रशासन ने जिलाधिकारी से मिलने से रोक दिया.
यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः नई तकनीक के जरिए तेजी से आ रहे हैं नतीजे, नौवें चरण की मतगणना गुरुवार को भी रहेगी जारी
जब ये 11 प्रत्याशी नहीं माने तब जिला और पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बल प्रयोग किया. सभी मुखिया प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को जिलाधिकारी कार्यालय से बाहर कर दिया गया. इसको लेकर समर्थकों और मुखिया प्रत्याशियों में आक्रोश देखा जा रहा है. बता दें कि बिशनपुरा पंचायत में 12 मुखिया प्रत्याशी चुनाव में खड़े हुए थे, जिसमें एक साथ बिशनपुरा के ग्यारह मुखिया प्रत्याशी चुनाव में गड़बड़ी को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे.