बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव में धांधली को लेकर डीएम से मिलने पहुंचे 11 मुखिया प्रत्याशी, पुलिसवालों ने खदेड़ा

बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election) के दौरान धांधली की शिकायत को लेकर सारण के बिशुनपुरा पंचायत के 11 मुखिया प्रत्याशी ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. पुलिस ने उन्हें डीएम से मिलने नहीं दिया और बलपूर्वक खदेड़ दिया. सभी ने कहा कि वे इस मामले को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग में जाएंगे.

सारण डीएम से मिलने गए मुखिया प्रत्याशियों को पुलिस ने खदेड़ा
सारण डीएम से मिलने गए मुखिया प्रत्याशियों को पुलिस ने खदेड़ा

By

Published : Dec 1, 2021, 9:33 PM IST

सारण:बिहार पंचायत चुनाव 2021 ( Bihar Panchayat Election ) के दौरान सारण में व्यापक धांधली का आरोप लगाकर बिशुनपुरा पंचायत के 11 मुखिया प्रत्याशी एक साथ सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा से मिलने पहुंचे. सभी प्रत्याशियों ने पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. आरोप था कि एक मुखिया उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरे प्रशासन द्वारा धांधली की गई है. इस पर पहले वाद-विवाद हुआ और पुलिस प्रशासन ने जिलाधिकारी से मिलने से रोक दिया.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः नई तकनीक के जरिए तेजी से आ रहे हैं नतीजे, नौवें चरण की मतगणना गुरुवार को भी रहेगी जारी

जब ये 11 प्रत्याशी नहीं माने तब जिला और पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बल प्रयोग किया. सभी मुखिया प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को जिलाधिकारी कार्यालय से बाहर कर दिया गया. इसको लेकर समर्थकों और मुखिया प्रत्याशियों में आक्रोश देखा जा रहा है. बता दें कि बिशनपुरा पंचायत में 12 मुखिया प्रत्याशी चुनाव में खड़े हुए थे, जिसमें एक साथ बिशनपुरा के ग्यारह मुखिया प्रत्याशी चुनाव में गड़बड़ी को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे.

सारण डीएम से मिलने गए मुखिया प्रत्याशियों को पुलिस ने खदेड़ा

उन्होंने गड़बड़ी की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी से मिलने की कोशिश की. लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें जिलाधिकारी कार्यालय से जबरन खदेड़ दिया गया. हालांकि मुख्य प्रत्याशियों द्वारा कहा गया है कि इसको लेकर वे बिहार राज्य चुनाव आयोग ( Bihar State Election Commission ) जाएंगे और जरूरत पड़ी तो सड़क जाम और आंदोलन भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस फायरिंग का वीडियो वायरल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details