सारण: छपरा में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला टाउन थाना क्षेत्र के प्रभु नाथ नगर उत्तरी दहियावा टोला स्थित बाईपास रोड की है. जहां एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को रौंद दिया. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मदद से ठेले पर बैठाकर अस्पताल ले जाने के क्रम बुजुर्ग की मौतहो गई.
यह भी पढ़ें -मुजफ्फरपुर में भी कोरोना की स्थिति गंभीर, 24 घंटे में 340 नए मामले, एक की मौत
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने बुजुर्ग के जेब से एक मोबाइल और अमनौर थाना अध्यक्ष को लिखा एक प्रार्थना पत्र मिला है. जिलके आधार पर पुलिस ने इस घटना की सूचना परिजनों की दी.
यह भी पढ़ें -अज्ञात टेंकलोरी ने साइकिल सवार को रौंदा, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुजुर्ग किसी काम को लेकर बाईपास रोड के पानी टंकी के पास जा रहे थे. इसी क्रम एक अज्ञात वाहन ने उन्होंने रौंदते हुए निकल गया. वहीं, स्थानीय लोगों को बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाने के लिए किसी तरह का व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो सका. जिस कारण से लोगों ने ठेले पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी.