बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News : शराब कारोबारियों से सांठगांठ में एकमा थाना प्रभारी निलंबित, रत्नेश वर्मा बने नए थाना प्रभारी - ईटीवी भारत न्यूज

सारण में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. शराब कारोबारियों से पैसा मांगने के आरोप में थाना प्रभारी देव कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया है. रत्नेश कुमार वर्मा एकमा के नए थाना प्रभारी बनाया गया है. दरअसल एकमा थाना के इंस्पेक्टर देव कुमार तिवारी के खिलाफ शराब माफियाओं से सांठगांठ के आरोप की जांच की गई. उसमें जब सत्यता पाई गई और उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

सारण में एकमा थाना प्रभारी निलंबित
सारण में एकमा थाना प्रभारी निलंबित

By

Published : May 12, 2023, 10:26 PM IST

छपरा सारण:बिहार के सारणमें एकमा थानाप्रभारी देव कुमार तिवारी का शराब माफियाओं के साथ साठगांठ का मामला सामने आया है. मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया. उनके खिलाफ शराब माफियाओं से मिलीभगत के आरोप की जांच की गई. जांच में सत्यता पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्हें एकमा थाना प्रभारी के पद से निलंबित कर दिया गया. इस बात की जानकारी सारण एसपी डा.गौरव मंगला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. उन्होंने बताया है कि सारण जिला बल में दोषी पाए गए. पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: सारण में 2 थानाध्यक्ष सहित 4 पुलिस कर्मी पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित


शराब माफियाओं और कारोबारी से सांठगांठ:एकमा थानाध्यक्ष के विरुद्ध एक ऑडियो प्राप्त हुआ था. जिसमें उनके द्वारा एक निजी ड्राइवर के माध्यम से शराब माफियाओं और कारोबारी से पैसा की मांग की जा रही थी. ऑडियो के प्रारंभिक जांच उपरांत आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत हुआ. इसके आलोक में पुलिस अवर निरीक्षक देव कुमार तिवारी थाना एकमा को निलंबित कर दिया गया है. इसके बाद सारण एसपी डा.गौरव मंगला ने तीन पुलिस अधिकारी को तबादला कर दिया है. एसपी का कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

राजनंदन प्रसाद सोनपुर के पुलिस इंस्पेक्टर:पुलिस लाइन से राजनंदन प्रसाद को सोनपुर का पुलिस इंस्पेक्टर बनाया गया है. वहीं सोनपुर में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह को छपरा टाउन थाने का नया पुलिस इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया. छपरा टाउन थाने के वर्तमान पुलिस इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार वर्मा को एकमा थाना का नया इंस्पेक्टर बनाया गया है. इस बात की जानकारी सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details