सारण(छपरा):बिहार के छपरा में ट्रे़ड यूनियनों की हड़ताल (Trade unions strike in Chapra) दूसरे दिन भी जारी है. इस दौरान बैंक और एलआईसी जैसी संस्थाओं के ताले नहीं खुले. जिससे कामकाज पूरी तरह से ठप रहा. कर्मचारी संगठनों ने संस्थानों के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस हड़ताल में स्टेट बैंक शामिल नहीं है, फिर भी हड़ताल का असर वहां भी देखने को मिला.
यह भी पढ़ें:ट्रेड यूनियन की राष्ट्रव्यापी दो दिवसीय हड़ताल, एक्सपर्ट बोले- 'बिहार को होगा करोड़ों का नुकसान'
हड़ताल से राजस्व को नुकसान:हड़ताल से सरकार को अरबों का राजस्व का नुकसान हुआ है. केवल सारण जिले में दो सौ करोड़ का लेन देन प्रभावित हुआ है. आम जनता पर भी इस हड़ताल का असर पड़ा है. लगातार चार दिनों से बैंक बंद होने के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान उठा पड़ा है. अधिकांश बैंकों के एटीएम में कैश नहीं होने के कारण लोगों को पैसे के लिए भटकना पड़ा.