मुंगेर(जमालपुर):केंद्रीय ट्रेड यूनियन के द्वारा बुलाए गए आम हड़ताल के दूसरे दिन ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (Eastern Railway Mens Union) ने प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के निर्देशानुसार ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन जमालपुर (ओपन लाइन) शाखा द्वारा नैतिक समर्थन करते हुए कैरेज एंड वैगन विभाग जमालपुर के सीक लाइन में गेट मीटिंग आयोजित की गई. सचिव शिवदयाल मंडल के नेतृत्व में मिटिंग हुई. इस गेट मीटिंग की अध्यक्षता प्रमोद रंजन प्रसाद ने किया.
ये भी पढ़ें-ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन की हड़ताल: वामदलों ने भी दिया समर्थन, पटना का डाकबंगला चौराहा घंटों जाम
एनपीएस से कर्मचारियों के वृद्धावस्था को खतरा:गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए केंद्रीय सहायक महामंत्री कृष्णदेव यादव ने कहा कि नई पेंशन योजना को सिरे से समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना से कर्मचारियों का वृद्धावस्था खतरे में पड़ जाएगी, जबकि पुरानी पेंशन पूर्ण सामाजिक सुरक्षा के साथ साथ वृद्धावस्था में संजीवनी का कार्य करेगी.
मांगे पूरी होने तक प्रदर्शन रहेगा जारी:यूनियन के शाखा सचिव शिवदयाल मंडल ने बताया कि लगातार यूनियन कर्मचारियों के हित में लगा हुआ है. कर्मचारियों की सबसे गंभीर समस्या पुरानी पेंशन बहाली की है. जिसकी मांग यूनियन लगातार करता चला आ रहा है. अगर सरकार उन लोगों की मांगों को नहीं मानगे तो उनका प्रदर्शन ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा.
यूनियन की है कुछ प्रमुख मांगे:सचिव ने कहा कि उनकी मांगों में मुख्य रुप से सरकार के द्वारा सभी लेबर कोड को समाप्त कर मात्र 4 मजदूर विरोधी लेबर कोड को लागू करने के खिलाफ, रेल में सभी खाली पड़े पदों को भरने, महंगाई को कम करने, न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुराना पेंशन स्कीम को चालू करने, प्रशिक्षित एक्ट अप्रेंटिस को रेलवे में समाहित कर रोजगार देने, रेल को निजी कंपनियों के हाथों में बेचने सहित अन्य मांगे शामिल है. इस मौके पर रंजन कुमार सिंह, नवल किशोर भारती, सुबोध कुमार रंजन, राहुल राज, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार, कन्हैया लाल गुप्ता, अजय कुमार ठाकुर, पूनम, फुलमुनि, दुर्गावती उषा, गायत्री सहित कई रेलकर्मी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-नियमितिकरण और मानदेय बढ़ाने के लिए ग्राम रक्षा दल ने किया बिहार विधानसभा का घेराव
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP