छपरा:जिले के गरखा स्थित देवराहा बाबा श्रीधरदास डिग्री महाविद्यालय रामपुर कदना के रूम नंबर-10 की छत अचानक गिर गई. इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य निरंजन कुमार ने विकास योजना एवं विकास विभाग के उप विकास आयुक्त को लिखित आवेदन दिया है.
DVSC कॉलेज की छत गिरी, प्राचार्य ने सरकारी राशि के गबन का लगाया आरोप - dvsc college roof collapsed
छपरा के डीवीएससी कॉलेज की छत गिरने को लेकर प्राचार्य ने विकास विभाग को दो महीने पहले ही शिकायत दी थी, लेकिन इस कार्य में सरकारी राशि का गबन कर इस कार्य को आज तक पूरा नहीं किया गया है.
सरकारी राशि के गबन का आरोप
इसमें कहा गया है कि दो माह पहले ही विधान परिषद केदारनाथ पांडे द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कॉलेज की भवन का मरम्मत और सुंदरीकरण कार्य के लिए 602086 रुपये प्रदान किया गया था. परंतु संवेदक अजीत कुमार के द्वारा मरम्मत कार्य किए बिना ही सुंदरीकरण कर दिया गया और सरकारी राशि का गबन कर लिया गया. इस कारण दो माह के अंदर ही यह रूम क्षतिग्रस्त होकर ध्वस्त हो गया.
हो सकती थी बड़ी घटना
इसे लेकर प्रभारी प्राचार्य ने जांच कमेटी गठन कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते महाविद्यालय बंद है नहीं तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती थी. आवेदन की छाया प्रति मुख्यमंत्री विधान परिषद केदारनाथ पांडे और सारण जिला अधिकारी को भी सौंपी गई है.