बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चौकीदार बताएंगे कहां बिक रही शराब, लापरवाही बरती तो सीधे जाएंगे जेल!

मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि हर गांव के लिए चौकीदार की नियुक्ति है. इनका इलाका बड़ा भी नहीं होता है, लिहाजा ये गांव की गतिविधियों पर आसानी से नजर रख सकते हैं. कार्य के प्रति लापरवाही में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.

bihar news
bihar news

By

Published : Nov 7, 2021, 5:47 PM IST

छपरा:बिहार के सारण (Saran) जिले मेंशराबबंदी कानून (Prohibition Law)को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस ने नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. मशरक थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. जहां मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने जहरीली शराब से मौत के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने पूछा, चंद चुनिंदा अधिकारियों के चश्मे से ही देखने वाले CM क्या मेरे इन ज्वलंत सवालों के जवाब दे पाएंगे?

डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि गांव की हर गतिविधि पर चौकीदार अपनी पैनी नजर रखें. कहां शराब बन रही है और कौन बेच रहा है, इसकी भी खबर उन्हें या थानाध्यक्ष को सीधे दें. जिससे चौकीदारों के जरिए शराब के धंधेबाजों पर शिकंजा कसा जाएगा.

देखें रिपोर्ट

वहीं, उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में सभी को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी हालत में अवैध शराब की बिक्री और आवग पर रोक लगानी हैं. इसके लिए आप सभी सतर्क और चौंकने रहें. उन्होंने ये भी कहा कि यदि आपकी तरफ से कोई भी गतिविधि शराब माफियाओं से पायी जाती है तो आप सभी पर भी कार्रवाई की जाएगी.

डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मीडिया को बताया कि अवैध शराब के धंधे को रोकने के लिए चौकीदारों की मदद ली जा रही है. पुलिस पदाधिकारियों की बैठक कर उन्हें भी हर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है. हर पुलिस पदाधिकारी एक पंचायत में चौकीदार की मदद से अवैध शराब बिक्री और भंडारण करने वाले पर लगाम लगाएंगे.

वहीं गांवों में मुखिया, सरपंच, आशा, आंगनवाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता से सम्पर्क बनाकर शराब बिक्री पर रोक लगानी है. डीएसपी ने कहा कि हर गांव के लिए चौकीदार की नियुक्ति है. इनका इलाका बड़ा भी नहीं होता है, लिहाजा ये गांव की गतिविधियों पर आसानी से नजर रख सकते हैं. ऐसे में कहीं शराब का निर्माण या बिक्री हो रही है तो चौकीदार को इसकी जानकारी आसानी से मिल सकती है. चौकीदारों से थाना क्षेत्र में कहां-कहां शराब बिक रही है या बनाई जा रही है, इसकी जानकारी ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी में जाम छलका रहे थे BJP नेता, 2 साथियों समेत हुए गिरफ्तार

डीएसपी ने सभी चौकीदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आप सभी के इलाके में कोई भी शराब बेचता है या बनाता है और आप उसकी सूचना नहीं देते हैं और शराब बरामदगी होती है तो कार्य के प्रति लापरवाही में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा.

इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष वाल्मिकी प्रसाद यादव, दारोगा राजेश कुमार रंजन, प्रमोद कुमार, उमाशंकर राम, प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी, जमादार अजय कुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव, देवनंदन राम, बृजनंदन प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, रामचंद्र मांझी और हरिनंदन गोस्वामी समेत सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details