छपरा: बिहार के सारण में डीएसपी इंद्रजीत बैठा (Madhaura DSP Inderjit Baitha) ने मशरख थाना का निरीक्षण किया. थाना संबंधित सभी रिकार्डों को देखा. लंबित मामलों को तुरंत निपटाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा के बाद थाना एवं आईओ को लंबित मामले को गंभीरतापूर्वक तुरंत निपटाने का आदेश दिया. उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम लोगों से अपील किया कि किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधि का पता चलने पर पुलिस को सूचना दें.
ये भी पढ़ें-जेपी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पर प्रिंसिपल ने किया SC ST एक्ट के तहत केस
'लंबित कांडों के निष्पादन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चोरी-छिपे शराब की बिक्री व धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजने, असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखने, प्रतिदिन वाहन चेकिंग और सर्च अभियान चलाए जाने की हिदायत दी है. अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के इतिहास को खंगालने, समय पर गश्ती दल को निकालने, अपराध नियंत्रण को लेकर क्षेत्र में चौकसी बरतने, विभिन्न कांडों के वारंटी व फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही, ठंड के बढ़ते प्रकोप को लेकर रात्रि गश्ती तेजी करने एवं अपराधी पर शिकंजा कसने और धड़-पकड़ तेज करने की हिदायत दी है.' -इंद्रजीत बैठा, मढौरा डीएसपी